मुख्य सचिव ने सोने से जापान के सहयोग से वाराणसी के गंगा एक्शन प्लान, आगरा में जलापूर्ति परियोजनाओं तथा वन व्यवस्था के लिए किए जा रहे कामों में और तेजी लाने अनुरोध किया। कहा कि बुनियादी ढांचा के विकास व अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए कुटियावा व अंबेडकर नगर में प्राथमिक पाठशाला खोलने, गोरखपुर के फातिमा अस्पताल में चिकित्सीय उपकरणों उपलब्ध कराए जाएं।
सोने को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार जापानी कंपनी इन एशिया को यूपी में निवेश करने के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। बैठक में प्रमुख सचिव पशुधन सुधीर एम बोबडे, प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रशांत त्रिवेदी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी शामिल थे।
इससे आईआईटी कानपुर और टोक्यो विश्वविद्यालय के बीच पारस्परिक संबंध मजबूत होंगे। इससे उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार बढ़ेगा। स्वच्छ गंगा-स्वच्छ भारत के तहत जापान द्वारा गंगा एक्शन प्लान परियोजना का क्रियान्वयन कराया जा रहा है। इसके अंतर्गत सीवेज ट्रीटमेंट सुविधा व सार्वजनिक शौचालयों का प्रावधान किया गया है।
जापान इसी तरह की योजना को गंगा के किनारे के शहरों के साथ अन्य शहरों में भी लागू करने को तैयार है। उन्होंने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के तेजी से निर्माण पर खुशी जताई।