बड़ी खबर: कम कीमतों से नाराज किसानों ने CM आवास के बाहर फेंके आलू, प्रशासन में मचा हड़कंप

बड़ी खबर: कम कीमतों से नाराज किसानों ने CM आवास के बाहर फेंके आलू, प्रशासन में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश में आलू किसानों का आक्रोश सड़कों पर फूट पड़ा है. किसानों ने कई कुंतल आलू मुख्यमंत्री आवास और विधानसभा के सामने सड़कों पर फेंक दिया है. बता दें कि शुक्रवार की रात को ही किसानों ने सड़कों पर आलू फेंकना शुरू कर दिया. पुलिस और LIU रात भर सोती रही. किसानों ने राजभवन के सामने भी आलू फेंका है.बड़ी खबर: कम कीमतों से नाराज किसानों ने CM आवास के बाहर फेंके आलू, प्रशासन में मचा हड़कंप

दरअसल आलू की कम कीमत मिलने यूपी के आलू किसानों में नाराजगी है. इसलिए विरोध स्वरूप किसानों ने राजधानी लखनऊ की सड़कों पर बोरे के बोरे आलू सड़कों पर फेंक दिए हैं. किसानों को मंडियों में 4 रुपये किलो का भाव मिल रहा है, लेकिन किसान सरकार से 10 रुपये प्रति किलो का भाव मांग रहे हैं. बड़ी खबर: कम कीमतों से नाराज किसानों ने CM आवास के बाहर फेंके आलू, प्रशासन में मचा हड़कंपराज भवन, मुख्यमंत्री आवास के पास आलू फेंके जाने की खबर से प्रशासन में हड़कंप है. अफसर अपनी इज्जत बचाने के लिए आलू उठवा रहे हैं. हालांकि बहुत सारा आलू वाहनों के टायरों से दबकर खराब हो गया है. किसानों की मांग है कि सरकार आलू का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए.बड़ी खबर: कम कीमतों से नाराज किसानों ने CM आवास के बाहर फेंके आलू, प्रशासन में मचा हड़कंप

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com