राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने संदिग्ध आतंकी तानिया प्रवीण को कोलकाता में हिरासत में लिया है। तानिया को कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया था।
वह कथित रूप से पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ी है। एनआईए ने बताया कि वह पाकिस्तान के व्हाट्सएप नंबर का उपयोग करने में भी शामिल है और पाक के कई व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा है।
कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने उत्तर 24 परगना जिले के बादुरिया से गिरफ्तार पहली महिला संदिग्ध आतंकी तानिया परवीन को एनआइए ने शुक्रवार को अपनी हिरासत में लिया। तानिया को एसटीएफ ने इसी साल 18 मार्च को गिरफ्तार किया था।
सूत्रों के मुताबिक, तानिया के कब्जे से एक लैपटॉप, मोबाइल फोन और कई दस्तावेज मिले थे। इसकी जांच में पता चला कि वह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए नए युवाओं को जोड़ने से लेकर अपने जाल में सेना व सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों को फंसाकर हनीट्रैप के जरिए तथ्य जुटाकर आतंकी संगठन को भेजती थी।
तानिया सेना से जुड़ी खुफिया जानकारी भी आतंकी संगठनों को भेजती थी। उसके पास से सेना से जुड़ी गुप्त जानकारी संबंधी कई दस्तावेज भी मिले हैं।
उससे पूछताछ के बाद उसे दमदम सेंट्रल जेल में कड़ी सुरक्षा में रखा गया था। वहीं, एनआइए ने बैंकशाल कोर्ट स्थित एनआइए अदालत में तानिया के रिमांड को लेकर आवेदन किया।
शुक्रवार को मामले पर सुनवाई बाद कोर्ट ने तानिया को एनआइए की हिरासत में भेज दिया। सूत्रों के मुताबिक तानिया से लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ी काफी जानकारी मिल सकती है जिसका खुलासा उसने अबतक नहीं किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
