एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में रोज कोई नई डेवलपमेंट देखने को मिल रही है. इस केस में ईडी भी पूछताछ कर रही है, मुंबई पुलिस ने भी जांच की है और सीबीआई जांच करने का इंतजार कर रही है.

इस बीच सोशल मीडिया पर सुशांत की बहन प्रियंका का भी एक वीडियो वायरल हो गया है. अब खबर आ रही है कि ईडी सुशांत के पूर्व नौकर पकंज से पूछताछ कर सकती है.
ईडी ने शुक्रवार को सुशांत के हेल्पर दिपेश सावंत को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. बताया जा रहा है कि वे ईडी ऑफिस पहुंच गए हैं और अब उन से पूछताछ की जाएगी.
वहीं पंकज की बात करें तो उनका नाम चर्चा में तब आया जब सुशांत की बहन प्रियंका ने एक वीडियो के जरिए ये आरोप लगाया कि सुशांत के यहां काम कर चुके रजत मेवाती ने पंकज के अकाउंट में कुछ पैसे ट्रांसफर किए थे. वीडियो में प्रियंका कह रही हैं कि ये पैसे सुशांत के अकाउंट से ट्रांसफर किए गए थे. वीडियो में सुशांत के जीजा सिद्धार्थ भी नजर आ रहे हैं.
अब ईडी ने भी पंकज को पूछताछ के लिए बुलाया है. माना जा रहा है कि क्योंकि पकंज ने सुशांत के लिए लंबे समय तक काम किया है, इसलिए पूछताछ में कई बाते समाने आ सकती हैं.
ईडी प्रियंका के वीडियो के सिलसिले में भी पकंज से सवाल पूछ सकती है. मालूम हो कि प्रियंका ने ही कुछ समय पहले पंकज को नौकरी से बाहर निकाला था.
उसको हटा सैसैमुअल मिरांडा को लाया गया था. लेकिन जब रजत मेवाती ने पकंज के अकाउंट में कुछ पैसे डाले तब प्रियंका को उस पर शक हुआ और उन्होंने उसे खूब लताड़ा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal