अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले सेवारत चिकित्सक का साथ देने के लिए आज से प्रदेश के रेजिडेंट डॉक्टर भी हड़ताल पर जाएंगे। बताया गया है कि रेजिडेंट डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने के ऐलान के बाद आज राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.यूएस अग्रवाल ने 11 बजे एक बैठक बुलाई है
जिसमें रेजिडेंट डॉक्टरों से समझाइश का प्रयास किया जाएगा।
इधर,सरकार ने सेवारत चिकित्सकों पर लगाम कसने के लिए पिछले दो दिनों में करीब 65 डॉक्टरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के डर से भूमिगत होने वाले डॉक्टरों की भी सघनता से तलाश की जा रही है। रविवार को राजधानी जयपुर में सेवारत चिकित्सक संघ के जिलाध्यक्ष समेत 6 अन्य डॉक्टर्स को शांतिभंग के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया था हालांकि पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी नहीं दिखाई है।
जहां एक तरफ पूरे प्रदेश से सेवारत चिकित्सक हड़ताल पर चले गए हैं वहीं राजधानी जयपुर में अब भी कुछ अस्पतालों के डॉक्टरों ने ड्यूटी पर रहने का निर्णय लिया है। बताया गया है कि राजधानी के करीब 650 से ज्यादा डॉक्टर्स ऐसे हैं जो काम जारी रखेंगे जिनमें कांवटिया अस्पताल,जयपुरिया,बनीपार्क स्थित सैटेलाइट अस्पताल और अन्य कई डिस्पेंसरियों के डॉक्टर्स ने अवकाश पर रहने का कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया है।