फरहान अख्तर के साथ लिव इन में रह रहीं श्रद्धा कपूर 4 बच्चों की मां बनकर जल्द ही स्क्रीन पर नजर आएंगी । श्रद्धा का ये अंदाज उनकी अपकमिंग फिल्म हसीना में नजर आएगा ।
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊ इब्राहिम की बहन बन गई हैं आशिकी गर्ल । श्रद्धा अपनी मच अवेटेड फिल्म हसीना पार्कर में दाऊद की बहन का रोल प्ले कर रही हैं । ‘हसीना-द क्वीन ऑफ मुंबई’ नाम से बन रही ये फिल्म श्रद्धा के ग्लैमरस रोल से कहीं अलग है । फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर में तो ये समझ आ ही रहा है कि इस रोल के लिए आशिकी गर्ल ने खुद को कितना बदला है लेकिन इस रोल के लिए उन्होने जितनी मेहनत की है इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता ।
इस फिल्म में श्रद्धा का किरदार 17 से 40 साल की उम्र के बीच रहेगा, हसीना के युवा होने से अधेड़ होने तक हर एक पल को पर्दे पर दिखाया जाएगा फिल्म के जरिए श्रद्धा के भाई का भी इंडस्ट्री में डेब्यू होने वाला है । दिलचस्प बात ये कि श्रद्धा के भाई इस फिल्म में दाऊद यानी उनके भाई का किरदार ही निभा रहे हैं । हाल ही में श्रद्धा ने सिद्धाार्थ के दाऊद के गेटअप वाली एक फोटो पोस्ट की थी । आपको बता दें ये फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होनी है । हसीना पार्कर से जुड़ी एक जानकारी इस महिला के व्यक्तिव को बताने के लिए काफी है कि उन पर 88 केस रजिस्टर थे लेकिन वह अपने जीवन में सिर्फ एक बार ही कोर्ट गई थी ।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal