राजस्थान के पोखरन में भारतीय सेना में शामिल किए गए लंबी दूरी के बिलकुल हल्के होवित्जरएम-777 तोप फील्ड रिहरसल के दौरान हुए ब्लास्ट के लिए खराब गोला-बारूद को जिम्मेदार माना गया है। इस हादसे की जांच कर रही एक जांच करने वाली समीति ने अपनी जांच में इस बात की जानकारी दी है।
इस अमेरिकी तोप में उस वक्त ब्लास्ट हुआ था जब इससे भारतीय गोला-बारूद फायर किए जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक यह घटना 2 सितंबर की है। शुरूआती तहकीकात में इस बात की जानकारी मिली है कि इस तोप में जो गोला-बारूद इस्तेमाल किया जा रहा था, उसकी सप्लाई ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड (ओएफबी) की ओर से की गई थी।
ये भी पढ़े: एक बूढ़ी मां का दर्द, कहा- मै ट्रम्प से मिलना तो दूर कोई भी नहीं करना चाहती
भारतीय सेना में करीब 30 साल बाद किसी तोप को शामिल किया गया था। लेकिन इसमें भी तकनीकी खराबी ने इस पर सवाल उठा दिए थे। भारतीय सेना इससे पहले अब तक बोफोर्स तोपों का ही इस्तेमाल करती आ रही थी।