WWE SummerSlam शुरू होने वाला है. WWE में सुपरस्टार्स फिर रिंग में भिड़ते दिखेंगे। रेसलिंग में समरस्लैम को सबसे बड़ा इवेंट माना जाता है। इस इवेंट से नए सुपरस्टार्स का जन्म हुआ तो कई स्टार्स का स्टारडम खत्म हो गया। WWE ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सुपरस्टार ब्रॉक लेसनर जॉन सीना को खूब पीट रहे हैं। ये वीडियो है 2014 का, जब ब्रॉक लेसनर ने WWE में वापस एंट्री की थी। जॉन सीना उस वक्त WWE चैम्पियन थे।
इस मैच को अभी भी याद किया जाता है। इस मैच के बाद से ही जॉन सीना की पॉपुलेरिटी कम हो गई थी। किसी को यकीन नहीं था कि जॉन सीना ऐसे हारेंगे। ब्रॉक लेसनर यूनिवर्सल चैम्पियन होने के साथ-साथ WWE चैम्पियन भी बन गए। लोग समझ चुके थे कि ब्रॉक लेसनर और भी खतरनाक होकर आए हैं। जिसके बाद से अब तक ब्रॉक लेसनर को सबसे खतरनाक रेसलर माना जाता है। उन्होंने कई रेसलर्स का करियर चौपट किया है।