रिश्ते टूटने पर सभी को दुःख होता है लेकिन इतना भी क्या दुःख की बाल ही झड़ने लग जाए। जी यह कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल में एक महिला का दावा है की उसके बाल सिर्फ इसीलिए झड़ने लगे क्योंकि उसे उसका प्यार नहीं मिला। उसके और और उसके बॉयफ्रेंड के रिश्ते में इतना तनाव आ गया थे की उसके सर के सारे बाल ही झड़ गए। लेकिन जैसे ही उन्हें उनका दूसरा प्यार मिला मतलब नया बॉयफ्रेंड बना वैसे ही उनके बालो की ग्रोथ फिर से होने लगी।
सुपरमार्केट असिस्टेंट ऐशलिग अलौतेबी ने यह बताया है कि दो साल पहले उनके बाल झड़ने शुरू हो गए थे। डॉक्टरों से बात करने पर पता लगा की यह सब उनके तनाव के कारण हो रहा है।
शेफील्ड की रहने वाली अलौतेबी का कहना है की उनके बाल 95% तक गिर चुके थे, जब उनके प्रेमी से उनके सम्बन्ध टूटे थे तब वे काफी तनाव में चली गयी थी, यहां तक की आत्महत्या करने के बारे में भी सोचने लगी थी। लेकिन जैसे ही उनके नए प्रेमी से सम्बन्ध बने उनका तनाव कम हुआ और उनके बाल वापस उगने लगे। अब उनकी जुल्फे पहले से बेहतर है जिसका श्रेय वो पाने नए बॉयफ्रेंड जॉन को देती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal