ब्रिटेन के बाद अब इटली में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पता चला है. इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, ब्रिटेन से आए एक मरीज में कोरोना के नए स्ट्रेन मिले हैं. वह मरीजे पिछले दिनों ही ब्रिटेन से रोम के फिमिसिनो हवाई अड्डे पर पहुंचा, जिसके बाद उसे आइसोलेट कर लिया गया है.

इस बीच ब्रिटेन के यूरोपीय पड़ोसियों ने कोरोना वायरस को तेजी से फैलने से रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं. रविवार से ही यूरोपीय देशों ने यूनाइटेड किंगडम के लिए अपने दरवाजे बंद करने शुरू कर दिए. इटली ने कहा है कि वह ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाएंगे.
इटली के विदेश मंत्री लुइगी डी मायो ने ट्विटर पर कहा कि सरकार कोरोना वायरस के नए प्रकार से इटली के निवासियों को बचाने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है. इस बीच जर्मनी के अधिकारी ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों के संबंध में ”गंभीर विकल्प” को लेकर विचार कर रहे हैं लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal