ब्रिटेन में वैक्सीनेशन की बढ़ी रफ्तार, खुराक के बीच के अंतर को 12 हफ्तों से घटाकर किया इतना

लंदनकोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बीच ब्रिटने ने अपने वैक्सीनेशन प्रोग्राम को और तेज कर दिया है. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 40 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगने वाली वैक्सीन की दोनों खुराकों के बीच का अंतर 12 हफ्तों से घटाकर 8 हफ्ते करने का एलान किया है, ताकि सभी को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाई जा सके.

सोमवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में जॉनसन ने कहा कि मुझे विश्वास है कि देश के लाखों और लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए हमें चार सप्ताह से ज्यादा की जरूरत नहीं होगी. हम वैक्सीनेशन को तेज करके हजारों लोगों को जान बचा सकते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’अब हम 40 साल की उम्र से अधिक के लोगों को कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक देने में तेजी लाएंगे ताकि उन्हें वायरस से अधिकतम सुरक्षा मिल सके.’’

ब्रिटेन में 19 जुलाई तक बढ़ी पाबंदियां

वहीं, पीएम बोरिस जॉनसन ने लॉकडाउन संबंधी सभी पाबंदियों को समाप्त करने की अवधि को चार सप्ताह और टालते हुए इसे 19 जुलाई तक बढ़ा दिया. इससे पहले यह पाबंदियां 21 जून को समाप्त होने जा रही थीं. जॉनसन ने कहा कि कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के चलते संक्रमण के मामलों और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी संबंधी चिंता बरकरार है.

अब 19 जुलाई को मनाया जाएगा फ्रीडम डे

प्रधानमंत्री की इस घोषणा के साथ ही अब ‘फ्रीडम डे’ 19 जुलाई को मनाया जाएगा जो कि लॉकडाउन समाप्त होने की खुशी में मनाया जाना है. जॉनसन ने कहा कि अभी थोड़ा और इंतजार करना बेहतर होगा. साथ ही उन्होंने उम्मीद जतायी कि 19 जुलाई पाबंदियों को समाप्त करने का अंतिम दिन होगा और इसे और विस्तार देने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com