ब्रिटेन में बनाया गया विश्व का सबसे छोटा क्रिसमस कार्ड...

ब्रिटेन में बनाया गया विश्व का सबसे छोटा क्रिसमस कार्ड…

आज दुनियाभर में क्रिसमस का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में तमाम हिस्सों से क्रिसमस के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. ब्रिटेन के राष्ट्रीय भौतिकी प्रयोगशाला (एनपीएल) के वैज्ञानिकों ने विश्व का सबसे छोटा क्रिसमस कार्ड बनाया है. यह कार्ड 15 माइक्रोमीटर चौड़ा और 20 माइक्रोमीटर लंबा है.ब्रिटेन में बनाया गया विश्व का सबसे छोटा क्रिसमस कार्ड...

माइक्रोस्कोप के जरिए देख पाएंगे

इसे देखने के लिए एक शक्तिशाली सूक्ष्मदर्शी (माइक्रोस्कोप) की जरूरत पड़ेगी. इस पर क्रिसमस से जुड़ा मैसेज लिखा है. अनुसंधानकर्ताओं द्वारा बनाए गए कार्ड में हिम मानव नजर आ रहा है. इस पर लिखा है, ‘ क्रिसमस की शुभकामनाएं.’ यह कार्ड प्लैटिनम लेपित सिलिकॉन नाइट्राइड से बनाया गया है, जिसका इस्तेमाल आम तौर पर इलेक्ट्रॉनिक्स में किया जाता है.

एनपीएल में रिसर्च फेलो डेविड कॉक्स ने कहा, ‘‘यह कार्ड त्योहार को मनाने का एक जरिया है, साथ ही इससे सामग्री अनुसंधान की दिशा में हुई प्रगति का भी पता चलता है.’’ कॉक्स ने केन मिनगार्ड के साथ मिलकर यह कार्ड बनाया है. उन्होंने कहा कि यह नई प्रौद्योगिकियों और तकनीकों को वास्तविकता बनाने में मदद कर सकता है. 

दस गुना छोटा

एनपीएल का यह कार्ड पुराने रिकार्ड की तुलना में दस गुना छोटा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com