चोटिल चल रहे ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे अमेरिकी ओपन के बाद अगले साल की शुरुआत में होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन से भी हट सकते हैं। हिप इंजरी से जूझ रहे मरे ने कहा कि अगर वह चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए तो वह साल के पहले टूर्नामेंट में खेलने को नहीं उतरेंगे।

ब्रिटिश खिलाड़ी विंबलडन में क्वार्टरफाइनल के दौरान चोट से संघर्ष करते दिखे। इस मैच में उन्हें अमेरिका के सैम क्यूरी ने हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। इसके बाद से मरे ने कोई मैच नहीं खेला है।
मरे हालांकि ब्रिसबेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट से वापसी करने को सोच रहे हैं। यह टूर्नामेंट 31 दिसंबर से खेला जाना है। यह ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले एक तरह का वार्म अप टूर्नामेंट होता है। रोजर फेडरर के साथ ग्लासगो में एक प्रदर्शनी मैच से पहले 30 वर्षीय मरे ने कहा कि वह सौ फीसदी फिट होना चाहते हैं। इसके बाद ही बड़े मैच में उतरेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal