ब्रिटेन के पीएम के साथ बैठक करेंगे यूनुस, शेख हसीना की पार्टी ने जताया एतराज

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के साथ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर की कथित तौर पर निर्धारित बैठक पर अवामी लीग ने गहरी चिंता व्यक्त की है।

पार्टी ने सोमवार को अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि अवामी लीग ने आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर किएर स्टार्मर की बांग्लादेश के स्वघोषित मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के साथ कथित तौर पर निर्धारित बैठक पर गहरी चिंता व्यक्त की है। साथ ही, इस बात की चेतावनी भी दी है कि इस तरह की कोई भी औपचारिक बैठक एक अनिर्वाचित और असंवैधानिक प्रशासन को वैधता प्रदान करती है।

कामनवेल्थ सचिवालय को आवामी लीग ने भेजा पत्र

बयान में कहा गया है कि ब्रिटेन स्थित अवामी लीग की शाखा की ओर से एक औपचारिक पत्र डाउनिंग स्ट्रीट, हाउस ऑफ कामन्स के स्पीकर, किंग्स फाउंडेशन और कामनवेल्थ सचिवालय को भेजा गया है। इसमें ब्रिटिश अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि वे अनजाने में यूनुस प्रशासन को धोखा न दें, जबकि बांग्लादेश में संकट गहराता जा रहा है। गौरतलब है कि मुहम्मद यूनुस 10 से 13 जून तक ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं।

ब्रिटेन के पीएम से मिलेंगे मोहम्मद यूनुस

इस दौरान उनके किंग चा‌र्ल्स तृतीय से मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा प्रधानमंत्री स्टार्मर के साथ द्विपक्षीय बैठक करने की भी संभावना है। ब्रिटेन की यात्रा से पहले यूनुस ने घोषणा की थी कि देश में आम चुनाव अप्रैल, 2026 तक होंगे। अगस्त, 2024 में शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार के पतन के बाद आम चुनाव की घोषणा बांग्लादेश की राजनीति के लिए एक बड़ा घटनाक्रम है। द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने 21 मई को कहा था कि इस साल दिसंबर तक चुनाव हो जाने चाहिए।

‘ब्रिटेन की पूर्व मंत्री ट्यूलिप से अभी तक कोई पत्र नहीं मिला’

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार कार्यालय को अभी तक वह पत्र नहीं मिला है जिसे ब्रिटेन की पूर्व मंत्री ट्यूलिप सिद्दीक ने अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस से मुलाकात का अनुरोध करते हुए भेजा था। बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने कहा, ”चूंकि हमें अभी तक उनसे कोई पत्र नहीं मिला है, इसलिए इस मामले पर टिप्पणी करने का कोई औचित्य नहीं है।’ ट्यूलिप ने पत्र में अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर गलतफहमी को दूर करने के लिए लंदन में यूनुस के साथ बैठक का अनुरोध किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com