गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर ब्रिटेन का एक विश्वविद्यालय अगले हफ्ते अपने परिसर में लंगर का आयोजन करने जा रहा है। बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी में यह सालाना आयोजन आमतौर पर फरवरी अथवा मार्च के महीने में होता है, लेकिन गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के मौके पर इसे आयोजित किया गया है।

बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी छात्र संघ की सिख सोसाइटी की अध्यक्ष करनजीत कौर ने कहा,’यह कार्यक्रम सभी लोगों के लिए होगा, फिर चाहे वे किसी भी रंग के,किसी भी पृष्ठभूमि के अथवा धर्म के हों। यह एक अद्भुत पर्व है क्योंकि हम इसके द्वारा गुरु नानक देव जी के मानवता और दूसरों की सेवा के संदेश का प्रचार प्रसार करेंगे।’ कौर ने कहा,’हम इस पर्व को काफी वर्षो पहले से मना रहे हैं क्योंकि जो तिथि हमने चुनी है वह हम तिथि सिखों के लिए बेहद जरूरी है। यह वह दिन है जब हमारे पहले गुरु ने सिख धर्म की स्थापना की थी और हमारे धर्म की शुरुआत हुई थी।’
यह कार्यक्रम बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी छात्र संघ के सिख सोसाइटी के सदस्य और सिख छात्रों का ब्रिटिश संगठन साथ मिल कर काम कर रहे है। लंगर का कार्यक्रम आज मंगलवार को सुबह 11 बजे शुरु हो कर दोपहर साढ़े तीन बजे तक चला। विश्वविद्यालय ने अपना एक बयान जारी किया और कहा है की, ‘लंगर सिख धर्म का एक अहम हिस्सा है जहां शिरकत करने वाले को निशुल्क भोजन प्रदान किया जाता है। 2016 में इसकी शुरुआत के बाद से अब तक बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी के लंगर में हजारों लोग आ चुके हैं।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal