ब्रिटिश किंग चा‌र्ल्स की नववर्ष सम्मान सूची में 30 भारतवंशी

ब्रिटेन के किंग चा‌र्ल्स की 2025 नववर्ष सम्मान सूची सोमवार रात जारी की गई है। इसमें सामुदायिक नेताओं, प्रचारकों और चिकित्सकों समेत 30 से ज्यादा भारतीय मूल के पेशेवरों को भी शामिल किया गया है।श्रीलंकाई और भारतीय मूल के कंजरवेटिव सांसद रानिल मैल्कम जयवर्धने को राजनीतिक एवं सार्वजनिक सेवा के लिए नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।

यहां देखिए लिस्ट

नववर्ष सम्मान सूची में खेल, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और स्वैच्छिक सेवा समेत विभिन्न क्षेत्रों के 1200 से अधिक लोगों को शामिल किया गया है। ब्रिटिश किंग के नाम पर कैबिनेट कार्यालय द्वारा प्रतिवर्ष जारी की जाने वाली इस सूची के अनुसार, शिक्षा के क्षेत्र में सेवाओं के लिए सतवंत कौर देओल को कमांडर्स आफ द आर्डर आफ द ब्रिटिश एम्पायर (सीबीई) से सम्मानित किया जाएगा। प्रतिस्पर्धा कानून के क्षेत्र में सेवाओं के लिए चा‌र्ल्स प्रीतम सिंह धनोवा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सेवा के लिए सर्जन प्रोफेसर स्नेह खेमका को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

इन भारतवंशियों को भी मिलेगा पुरस्कार

सीबीई पुरस्कार पाने वाले भारतीय मूल के अन्य लोगों में लीना नायर, मयंक प्रकाश और पूर्णिमा मूर्ति शामिल हैं। आफिसर्स आफ द आर्डर आफ द ब्रिटिश एम्पायर (ओबीई) से सम्मानित होने वाले भारतवंशियों में हृदय रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर संजय आर्य, प्रोफेसर नंदिनी दास, तरसेम सिंह धालीवाल, जैस्मीन डोटीवाला, मोनिका कोहली, सौम्या मजूमदार, सीमा मिश्रा, उष्मा मनहर पटेल, ज्ञान सिंह और श्रव्या राव शामिल हैं।

वहीं, मेंबर्स आफ द आर्डर आफ द ब्रिटिश एम्पायर (एमबीई) और मेडललिस्ट आफ द आर्डर आफ द ब्रिटिश एम्पायर (बीईएम) सम्मान के लिए दलिम कुमार बसु, प्रोफेसर भास्कर दासगुप्ता और प्रोफेसर अजय जयकिशोर वोरा चुने गए हैं। बीईएम सम्मान पाने वालों में संजीब भट्टाचार्य, जगरूप बि¨नग, हेमंद्र हिंडोचा, जसविंदर कुमार और संगीतकार बलबीर सिंह खानपुर भी शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com