एजेंसी/ ब्रा हर महिला के परीशां का एक अभिन्न अंग होता है. यह दिखाई तो नहीं देती लेकिन फिर भी इसे खरीदते समय लापरवाही नहीं करना चाहिए. ब्रा का सीधा सीधा सम्बन्ध महिला के कम्फर्ट से होता है. इसलिए आपको हम आज ब्रा खरीदने की कुछ टिप्स बता रहे है.
ब्रा हमेशा ब्रांडेड ही खरीदना चाहिए. ब्रांडेड में आपको काफी प्रोफेशनल भी मिल जायेगे, जो प्रोफेशनल के साथ कम्फ़र्टेबल भी होगा. इससे आपको सही ब्रा चुनने में काफी मदद मिलेगी.
ब्रा फिटिंग में ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि इससे आपको कम्फ़र्टेबल फील होगा साथ ही आपके सेहत के लिए भी यह बहुत जरुरी है. जब भी ब्रा का चुनाव करे यह ध्यान दे कि शोल्डर स्ट्रैप और बेल्ट में से कम से कम दो उंगली आसानी से अंदर जानी चाहिए.