एक्टर किरण कुमार को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. 74 वर्षीय किरण ने हाल ही में अपना मेडिकल टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. रिपोर्ट आने के बाद फिलहाल उन्हें होम क्वारनटीन में रखा गया है.
पीटीआई को दिए बयान में एक्टर ने कहा- ‘मैं ठीक था और मुझमें कोई लक्षण भी नहीं थे. 14 मई को मेडिकल चेकअप के लिए हॉस्पिटल गया था.
जहां Covid-19 टेस्ट जरूरी था. तो मैंने भी खुद का टेस्ट करवाया और रिजल्ट पॉजिटिव आया.. लेकिन मुझमें ना उस वक्त कोरोना के कोई लक्षण थे और ना अब हैं. ना बुखार है, ना जुकाम. मैं ठीक हूं और खुद को होम क्वारनटीन कर लिया है.
‘मेडिकल टेस्ट 10 दिन पहले हुआ था और अब तक कोई लक्षण नजर नहीं आए हैं. मेरा परिवार सेकेंड फ्लोर में रहता है और इस वक्त मैं तीसरे माले पर रह रहा हूं.
26 या 27 मई को मेरा दूसरा टेस्ट होगा. वैसे अभी तो मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं.’ बता दें किरण कुमार से पहले बॉलीवुड के अन्य सेलेब्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
इसमें सबसे पहला नाम बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का है. उनके बाद प्रोड्यूसर करीम मोरानी, उनकी दोनों बेटियां शजा और जोआ मोरानी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी. सही समय पर इलाज और सावधानी बरतने के कारण वे तीनों जल्द ही अस्पताल से घर वापस आ गए थे.
बता दें, किरण कुमार बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं. उन्होंने 60 के दशक में अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. लव इन शिमला उनकी पहली फिल्म थी.
इसके बाद अपराधी, मिस्टर रोमियो, रईस, कुलवधू, मौत के सौदागर, कुदरत का कानून, कातिल, गंगा तेरे देश में, काला बाजार, दोस्त, पत्थर के फूल, खून का कर्ज, हिना, खुदा गवाह, बोल राधा बोल, ये है जलवा, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, धड़कन, मुझसे शादी करोगे, बॉबी जासूस, आकाशवाणी समेत कई फिल्मों में काम किया है. वहीं छोटे पर्दे पर भी किरण का बहुत नाम है.