वर्ष 2007 में आई फिल्म ‘जब वी मेट’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री सौम्या टंडन का कहना है कि वह फिल्में करने के लिए तैयार हैं। सौम्या काफी समय से बड़े पर्दे से दूर रही हैं और हाल ही में उन्हें टेलीविजन चैनल ‘एंड टीवी’ पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अनीता के किरदार में देखा जा रहा है।
सौम्या ने कहा, “2007 में आई फिल्म ‘जब वी मेट’ के बाद मैं टेलीविजन धारावाहिकों में व्यस्त हो गई। इस कारण मुझे फिल्मों के लिए समय नहीं मिला।”
सौम्या ने कहा कि टेलीविजन पर काम करने के दौरान उन्हें एक-दो फिल्मों के प्रस्ताव आए थे, लेकिन उन्होंने इनमें काम करने से इनकार कर दिया।
सौम्या टंडन का ऑफर
अभिनेत्री ने कहा कि वह फिल्में करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें एक अच्छे किरदार के प्रस्ताव का इंतजार है।
सौम्या को काल्पनिक धारावाहिक देखना पसंद नहीं और न ही वह स्वयं को इनसे जोड़ पाती हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal