नई दिल्ली। बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा कई बार अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। इस बार भी रामगोपाल ने कुछ ऐसा ही किया है, लेकिन इनका विवाद में घिरना तय है। रामगोपाल ने ज्ञान की देवी सरस्वती और धन की देवी मां लक्ष्मी का मजाक उडाया है।
राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद बजट की कॉपी लेकर संसद पहुंचे वित्त मंत्री अरुण जेटली
बॉलीवुड डायरेक्टर पर भड़के ट्विटर यूजर्स

विशेष: आखिर क्यों मुर्दाघरों के बाहर घुमती है ये लड़की ?????
रामगोपाल वर्मा ने मंगलवार रात को कुछ ट्वीट किए। रामगोपाल वर्मा ने आंध्र पदेश से प्यार जताने के लिए मां सरस्वती के हाथ से वीणा हटाकर आंध्र प्रदेश का नक्शा बना दिया। अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि आंध्र प्रदेश का नक्शा एक गन जैसा दिखता है। इसके बाद उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें मां सरस्वती के हाथों में वीणा की जगह आंध्र प्रदेश का नक्शा था। उन्होंने लिखा “मैं बहुत खुश हूं कि महान देवी आंध्र प्रदेश पर कृपा बरसाएं”।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal