मशहूर अभिनेता टॉम ऑल्टर का निधन हो गया. वे 67 साल के थे. लंबे समय से स्किन कैंसर से कैंसर से पीड़ित टॉम ऑल्टर ने शुक्रवार रात अंतिम सांस ली. तीन सौ से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके टॉम ने कई टीवी शो में भी काम किया. अभिनय के साथ लेखन भी करते रहे इस वरिष्ठ अभिनेता को पद्मश्री सम्मान से भी अलंकृत किया गया था.
उम्दा उर्दू बोलने वाले टॉम ऑल्टर का जन्म सन 1950 में मसूरी में हुआ था. वे भारत में तीसरी पीढ़ी के अमेरिकी थे. उन्होंने वूडस्टॉक स्कूल में पढ़ाई की और इसके बाद थोयेल यूनिवर्सिटी में पढ़े. सन 1972 में उन्होंने पुणे के प्रतिष्ठित फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट में एडमीशन लिया. अस्सी और नब्बे के दशक में उन्होंने खेल पत्रकारिता भी की.
ये भी पढ़े: मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन हादसे पर सीएम योगी ने किया ट्वीट
टॉम ऑल्टर के परिवार ने एक बयान में कहा, ‘दुख के साथ हम अभिनेता, लेखक, निर्देशक, पद्मश्री टॉम ऑल्टर के निधन की घोषणा करते हैं. टॉम शुक्रवार रात में अपने परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में दुनिया से विदा हो गए. हमारा आग्रह है कि इस समय हमारी प्राइवेसी का सम्मान किया जाए.’ उनके परिवार में उनकी पत्नी कैरल, बेटा जेमी और बेटी अफशां हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal