मिलिंद सोमन की मां ऊषा सोमन ने हाल ही में एक मिनट 20 सेकेंड तक प्लैंकएक्सरसाइज को किया. एक अन्य वीडियो में उषा बेटे मिलिंद के साथ दौड़ती दिख रही हैं.
साफ तौर से दिख रहा है कि मिलिंद जिस फूर्ति के साथ दौड़ रहे हैं, उनकी मां भी उसी स्पीड से भागती दिख रही हैं.इन दिनों पूरी दुनिया में योग, कसरत आदि की मदद से सेहत सुधारने और फिटनेस की बातें चल रही हैं. ऐसे में हम आपको बॉलीवुड के एक एक्टर और उनकी मां की फिटनेस का ऐसा किस्सा बता रहा हैं
बोल्ड फिल्म कामसूत्र का 3D विडियो, जमकर हो रहा है वायरल देखिये विडियो…
जो शायद आपके लिए प्रेरणा का स्राते बने. अपने दौर के ‘सुपर सेक्सी’ मॉडल और एक्टर कहे जाने वाले मिलिंद सोमन की मां की फूर्ति के बारे में जानकर आप चकित रह जाएंगे. मिलिंद सोमन की मां की उम्र 78 साल है
पर वह इस उम्र में बेटे के साथ जॉगिंग के लिए जाती हैं और पुश अप करती हैं. अभिनेता मिलिंद ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम के पेज पर वीडियो डाले हैं, जिसमें उनकी मां किसी यंग लेडी की तरह दौड़ती हुई दिख रही हैं. इस वीडियो को देखकर आप कह सकते हैं कि ये किसी आयरनलेडी से कम मिलिंद की मां ऊषा सोमन ने हाल ही में एक मिनट 20 सेकेंड तक प्लैंकएक्सरसाइज को किया. एक अन्य वीडियो में उषा बेटे मिलिंद के साथ दौड़ती दिख रही हैं. साफ तौर से दिख रहा है कि मिलिंद जिस फूर्ति के साथ दौड़ रहे हैं, उनकी मां भी उसी स्पीड से भागती दिख रही हैं. मिलिंद की मां बायोकेमिस्ट हैं और वे टीचर भी रह चुकी हैं. दो साल पहले ऊषा अपने बेटे मिलिंद सोमन के साथ मैराथन में हिस्सा ले चुकी हैं. मिलिंद की तरह ही वे नंगे पैर दौड़ती नजर आई थीं. मुंबई ऑक्सफाम ट्रेलवाकर (Mumbai Oxfam Trailwalker) के लिए उन्होंने 48 घंटे में 100 किलोमीटर की दूरी तय की थी. इस दौरान उन्होंने किसी तरह की मेडिकल हेल्प नहीं ली थी.
मिलिंद भी फिटनेस का मनवा चुके हैं लोहा
51 वर्षीय एक्टर मिलिंद सोमन की फिटनेस भी हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है. मिलिंद सोमन को आयरनमैन और अल्ट्रामैन जैसे खिताब जीत चुके हैं. शायद इस फिटनेस के चलते ही मिलिंद सोमन इन दिनों खुद से आधी उम्र की लड़की को डेट कर रहे हैं. लड़की का नाम अंकिता कोंवर हैं और वह 25 साल की है. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया में उनके साथ कुछ फोटोज पोस्ट की थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal