नई दिल्ली. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जितेंद्र के खिलाफ हिमाचल प्रदेश की शिमला पुलिस ने सेक्शुअल हरासमेंट (यौन उत्पीड़न) का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई जितेंद्र की कजिन की उस शिकायत पर की है, जिसमें उसने अभिनेता पर 47 साल पहले यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
शिकायतकर्ता महिला ने हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को इस साल फरवरी में शिकायती ईमेल भेजकर अभिनेता जितेंद्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, शिमला के पुलिस अधीक्षक उमापुती जामवाल ने आज सुबह बताया कि धारा 354 आईपीसी के तहत एक प्राथमिकी शिमला पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है. शिकायतकर्ता महिला का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज होगा.
साथ ही उसे होटल में रहने के बारे में कोई भी सबूत देने के लिए कहा गया है. पुलिस ने कहा कि उस महिला ने अभी तक होटल का नाम नहीं दिया है और न ही उसके ठहरने का कोई सबूत है. हालांकि फरवरी 2018 में डीजीपी को भेजे गए अपने ईमेल से संबंधित मीडिया रिपोर्टों के बाद, जितेंद्र के वकील ने पूरे मामले को ‘आधारहीन और हास्यास्पद’ बताते हुए महिला के आरोपों को खारिज कर दिया था.
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, महिला ने आरोप लगाया है कि 1971 में एक होटल के रूम में उनके साथ जितेंद्र ने गलत हरकत की थी. इस तरह पुलिस को मिली शिकायत दरअसल 47 साल पहले हुई एक घटना की है. जब पीड़िता 18 साल की थी और जितेंद्र 28 साल के. शिकायतकर्ता महिला ने दूर के रिश्ते में जितेंद्र की कजिन होने का दावा किया है.
महिला के मुताबिक जितेंद्र उस समय उनके दिल्ली स्थित घर पर आये और उन्हें शिमला में अपनी फिल्म की शूटिंग सेट पर ले गए. महिला के परिवार वालों ने घनिष्टता के चलते उन्हें जाने की इज़ाजत दे दी, लेकिन वहां होटल ले जाकर नशे की हालत में जितेंद्र ने यौन शोषण किया. महिला ने आरोप लगाया कि जनवरी 1971 को रवि कपूर (जितेंद्र) कार में उसके घर आए थे. हालांकि घटना शिमला के किस होटल में और किस फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई, इसका उल्लेख शिकायत में नहीं है.