पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर अचानक से लड़ाकू विमानों की गतिविधियां बढ़ा दी हैं. नियंत्रण रेखा पर अपनी सीमा में पाकिस्तान के एफ-16, जेएफ-17 और मिराज-III उड़ान भर रहे हैं. ये जानकारी उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली है.

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, पिछले दिनों हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल आशुतोष शर्मा की शहादत के बाद पाकिस्तान डरा हुआ है और उसने बॉर्डर पर फाइटर एयरक्राफ्ट की गतिविधियां बढ़ा दी हैं. हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे.
रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के एफ-16, जेएफ-17 और मिराज-III विमान भारतीय सीमा रेखा के नजदीक उड़ान भर रहे हैं. पाकिस्तान की इन हरकतों को देखते हुए भारतीय सेना पूरी तरह से सतर्क है और बॉर्डर पर पाकिस्तानी वायुसेना की एक-एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.
भारतीय वायुसेना के एयरबेस भी पूरी तरह से अलर्ट पर हैं. पाकिस्तानी विमानों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए भारत Airborne Warning And Control System (AWACS) का इस्तेमाल कर रहा है.
बता दें कि 27 फरवरी 2019 को भारत ने देश की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था. इसके बाद पाकिस्तान ने कई महीनों तक अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था.
बता दें कि जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से आतंकियों की गतिविधियां बढ़ी हैं. कोरोना संक्रमण की वजह से परेशानी होने के बावजूद पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर लगातार फायरिंग कर रहा है.
हंदवाड़ा में भारतीय सेना के साथ आतंकियों की मुठभेड़ से पहले भी पाकिस्तान के विमान उसके इलाके में उड़ान भर रहे थे. भारत की नजर पाकिस्तान की पूरी गतिविधियों पर है.
पाकिस्तान को डर है कि भारतीय सेना उसके इलाके में स्थित आतंकी कैंपों में हमला कर सकती है. बता दें कि साल 2016 में जब पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने उरी में सेना के कैंप पर आतंकी हमला किया था तो भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पीओके में स्थित आतंकी कैंपों का सफाया कर दिया था. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी ट्वीट कर कहा था कि भारत फॉल्स फ्लैग ऑपरेशन कर सकता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal