सीमा पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन कोई नई बात नहीं है। पाकिस्तान भारतीय सैनिकों का ध्यान भटकाने और आतंकियों की घुसपैठ में मदद के लिए सीमा पार से गोलीबारी करता है। पाकिस्तान के इन नापाक इरादों को को नाकाम करने के लिए बीएसएफ ने ऑपरेशन अर्जुन शुरू किया। इस ऑपरेशन के तहत भारत पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दे रहा है।
ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीमा पार से हो रही लगातार फायरिंग के बाद बीएसएफ ने इसका कड़ा जवाब देते हुए पाकिस्तानी चौंकियों को निशाना बनाया, जिसके बाद पाकिस्तान बैकफुट पर जाने को मजबूर हो गया। गौरतलब है कि पाकिस्तान भारतीय सैनिकों को निशाना बनाने के लिए, सीमा पर ग्रामीणों पर हमला व गोलाबारी के लिए स्नाइपर्स का इस्तेमाल करता है।
पाकिस्तान के इस कदम को रोकने के लिए बीएसएफ ने ऑपरेशन अर्जुन शुरू किया है। सूत्रों के मुताबिक, बीएसएफ खास तौर से पाक सैनिक, आईएसआई और पाक रेंजर्स के अधिकारियों को निशाना बना रही है। ये वहीं अधिकारी हैं, जो भारत विरोधी अभियानों में आतंकियों की मदद करते हैं।
सूत्रों की मानें तो ऑपरेशन अर्जुन के तहत बीएसएफ ने शॉर्ट, मीडियम और एरिया वेपंस का इस्तेमाल किया है। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के सात सैनिक मारे गए हैं। वहीं अधिकारियों के बताया कि पाक की ओर से हो रही लगातार फयारिंग के बाद बीएसएफ पश्चिमी सीमा पर भी ऐसे ही ऑपरेशन की तैयारी कर रहा है।