रविवार को ‘भूल भुलैया 3’ और ‘अमरण’ ने बेहतरीन कलेक्शन किया, जबकि ‘सिंघम अगेन’ की रफ्तार उम्मीदों के अनुसार नहीं रही। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को भी कुछ दिनों में लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
बॉक्स ऑफिस पर इस रविवार ने कुछ फिल्मों को शानदार सफलता दिलाई, तो कुछ के लिए उम्मीदों के मुकाबले परिणाम कम रहे। जहां एक ओर ‘भूल भुलैया 3’ और ‘अमरण’ जैसी फिल्में दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहीं। वहीं, ‘सिंघम अगेन’ को धीमी रफ्तार का सामना करना पड़ा। रविवार का कलेक्शन दर्शाता है कि कुछ फिल्मों ने कैसे बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाई, और कौन सी फिल्में अपेक्षाओं के अनुरूप प्रदर्शन करने में चूक गईं। आइए जानते हैं इन फिल्मों ने रविवार को कितनी कमाई की।
भूल भुलैया 3
कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने रविवार को दो करोड़ 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 257.80 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। दर्शकों को फिल्म का हॉरर और कॉमेडी का तड़का काफी पसंद आया है।
अमरण
शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘अमरण’ ने रविवार को एक करोड़ 83 लाख रुपये का कलेक्शन किया। अब तक इस फिल्म का कुल कलेक्शन 216.18 करोड़ रुपये हो चुका है। फिल्म की कहानी और दोनों सितारों का बेहतरीन अभिनय दर्शकों को खींचने में कामयाब रहा है।
सिंघम अगेन
अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करीना कपूर और दीपिका पादुकोण जैसी स्टार कास्ट वाली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने रविवार को एक करोड़ 45 लाख रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 246.7 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म की स्टारकास्ट के हिसाब से इसका अब तक का कलेक्शन अपेक्षाकृत कम रहा है।
द साबरमती रिपोर्ट
विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने रविवार को दो करोड़ 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन अब 28.25 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा उछाल दिखाया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म कुछ करोड़ रुपये और जोड़ सकती है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
