तमाम विरोधों और कई राज्यों में रिलीज नहीं होने के बावजूद संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ ने भारत में अपने शुरुआती सप्ताह में 150 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस फिल्म ने 25 जनवरी को रिलीज होने के बाद अपने शुरुआती सप्ताहांत में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.
भंसाली प्रोडक्शन के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण करने वाले वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स के अनुसार, “पद्मावत का 31 जनवरी तक कुल कलेक्शन 155.5 करोड़ रुपये था.” ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्वीट कर कहा, “‘पद्मावत’ लगातार आगे बढ़ रही है. इसने 150 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है.”
दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘पद्मावत’ने मंगलवार को कुल 14 करोड़ रुपए की कमाई की. फिल्म ने पेड प्रिव्यु शोज से बुधवार को 5 करोड़ रुपए कमाए थे.
#Padmaavat is UNSTOPPABLE… Crosses ₹ 150 cr mark… Wed [limited previews] 5 cr, Thu 19 cr, Fri 32 cr, Sat 27 cr, Sun 31 cr, Mon 15 cr, Tue 14 cr, Wed 12.50 cr. Total: ₹ 155.50 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 1, 2018
बता दें कि करणी सेना के विरोध प्रदर्शन और हिंसा की वजह से फिल्म राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश में रिलीज नहीं हो पाई. उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ थियेटर में भी फिल्म को रिलीज नहीं किया गया. इस फिल्म में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाई है जोकि फिल्म में विलेन है, जबकि रानी पद्मावती की भूमिका दीपिका पादुकोण ने निभाई है और राजा रतन सिंह का किरदार शाहिद कपूर ने निभाया है.