साल की शुरुआत में ही दो बड़ी फिल्में आपस में टकराने वाली हैं। हाल ही में जब ऋतिक से इस क्लैश पर सवाल किया गया तो उन्होंने सीधे सीधे इसे बॉक्स ऑफिस नुकसान से जोड़ दिया।
2016 खत्म होने को आया है.. लिहाजा, अब इंतजार है साल 2017 की फिल्मों का। साल की शुरुआत में ही दो बड़ी फिल्में आपस में टकराने वाली हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं ऋतिक रोशन की ‘काबिल’ और शाहरूख खान के ‘रईस’ की।
हाल ही में जब ऋतिक से इस क्लैश पर सवाल किया गया तो उन्होंने सीधे सीधे इसे बॉक्स ऑफिस नुकसान से जोड़ दिया। ऋतिक ने कहा, यह कुछ गलत या अनैतिक नहीं है। बल्कि दुख की बात है कि हॉलीवुड और बॉलीवुड के पास साल में बराबर का समय होता है.. लेकिन आज तक आपने कभी नहीं देखा होगा कि बैटमैन मूवीज, सुपरमैन से टकरा रही हों। या लार्ड्स ऑफ रिंग्स का क्लैश हैरी पॉटर से हो रहा हो।
हॉलीवुड अपने डेट्स इतने बेहतरीन तरीके से मैनेज करता है कि किसी फिल्म में क्लैश नहीं होती। यह इंडस्ट्री की बेहतरी के लिए है। ऋतिक ने रईस- काबिल दोनों की सफल होने की बात करते हुए कहा कि, मैं चाहता हूं कि दोनों फिल्में अच्छा बिजनेस करे। लेकिन पूरे तौर पर इंडस्ट्री को इस क्लैश से कम से कम 100 करोड़ का नुकसान होगा। पापा भी यह बात समझते हैं इसीलिए दुखी हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal