ब्राजील के साओ पाउलो में पुलिस ने 16 चोरों के एक गैंग को अरेस्ट किया है। ये सभी चोर कोई छोटी-मोटी चोरी नहीं, बल्कि ब्राजील के नेशनल बैंक में दुनिया की सबसे बड़ी चोरी को अंजाम देने जा रहे थे। इस चोरी के लिए गैंग ने करीब 4 महीने पहले से ही बैंक के नीचे सुरंग खोदनी शुरू कर दी थी। उनका प्लान बैंक की मेन वॉल्ट (तिजोरी) तक पहुंचकर 1 बिलियन रियल (करीब 2100 करोड़ रूपए) लूटने का था।
वॉल्ट तक पहुंचने के लिए खोदी थी 600 फीट सुरंग…
– चोरों के इस गैंग ने ब्राजील के साओ पाउलो स्थित नेशनल बैंक से 1 बिलियन रियल चुराने का प्लान बनाया था। इस चोरी के लिए गैंग ने महीनों पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी।
– गैंग के हर एक मेंबर ने प्लान को अंजाम देने के लिए 50-50 हजार रियल (41 लाख रूपए) इकठ्ठा किए थे। सभी 16 गैंग मेंबर्स के इन्वेस्टमेंट से प्लान के लिए करीब 9 लाख पाउंड (करीब 8.35 करोड़ रूपए) इकठ्ठा हो गए थे।
– पुलिस के मुताबिक, गैंग ने प्लान के तहत बैंक के पास ही किराए पर एक घर लिया था, जिसमें टनल (सुरंग) बनाने के लिए सभी जरूरी सामान जुटाया गया था।
– चोरों ने रेंटल हाउस से बैंक की मेन वॉल्ट तक सिर्फ 4 महीने में 600 मीटर लंबी सुरंग बना दी थी। हालांकि, पुलिस को दो महीने पहले ही चोरों के इस प्लान की भनक लग गई थी।
– पुलिस ने चोरों को रंगे-हाथ पकड़ने के लिए दो महीने तक टनल के पूरा होने का इंतजार किया और इसके बाद उनके खिलाफ एक्शन लेकर उन्हें अरेस्ट किया।
– पुलिस के मुताबिक, गैंग ने प्लान के तहत बैंक के पास ही किराए पर एक घर लिया था, जिसमें टनल (सुरंग) बनाने के लिए सभी जरूरी सामान जुटाया गया था।
– चोरों ने रेंटल हाउस से बैंक की मेन वॉल्ट तक सिर्फ 4 महीने में 600 मीटर लंबी सुरंग बना दी थी। हालांकि, पुलिस को दो महीने पहले ही चोरों के इस प्लान की भनक लग गई थी।
– पुलिस ने चोरों को रंगे-हाथ पकड़ने के लिए दो महीने तक टनल के पूरा होने का इंतजार किया और इसके बाद उनके खिलाफ एक्शन लेकर उन्हें अरेस्ट किया।
– पुलिस के मुताबिक गैंग की लीडर एक 35 साल की महिला है, जिसे पहले भी पराग्वे में सिक्युरिटी वैन में चोरी के आरोप में पकड़ा जा चुका है।
– लोकल न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, अगर ये गैंग चोरी करने में सफल हो जाती, तो ये दुनिया के इतिहास में बैंक चोरी की सबसे बड़ी घटना होती।