बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों के कई संगठनों ने भी किसानों के आंदोलन का समर्थन किया है. ऑल इडिया बैंक एम्प्लॉयीज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फडरेशन, इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने बयान जारी कर सरकार से मांग की है कि वे किसानों के बिल को एक कमिटी के पास भेजकर इस समस्या का हल निकालें.

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में सभा के दौरान ममता बनर्जी ने कृषि कानूनों का विरोध किया. ममता ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कृषि कानून वापस करें वरना अपनी कुर्सी छोड़ दें.
कांग्रेस के कई सांसदों ने सोमवार को जंतर मंतर पर कृषि कानून के खिलाफ धरना दिया. मनीष तिवारी, रवनीत बिट्टू, गुरजीत समेत कई सांसदों ने यहां कृषि कानून वापस लेने की मांग की.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal