स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मार्च 2018 में MCLR को बढ़ाकर लोन मंहगा कर दिया है। एसबीआई ने एमसीएलआर को 0.25 फीसद तक बढ़ा दिया है। बैंक के इस फैसले से होम लोन, ऑटो लोन आदि सभी महंगे हो जाएंगे। बैंक की ये नई दरें एक मार्च से लागू हो चुकी हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा में एमसीएलआर दर में 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया गया है। ये नया संशोधन 7 अप्रैल से लागू हो चुका है। अब बैंक की एक साल की एमसीएलआर 8.40 फीसद होगी। पहले यह 8.30 फीसद हुआ करती थी।