बॉलीवुड में इन दिनों ज्यादातर फ़िल्में उपन्यासों की कहानियों पर बन रही है. फिल्ममेकर आदित्य कृपलानी भी अपने उपन्यास पर आधारित ‘टिकली एंड लक्ष्मी बम’ पर फिल्म लेकर आ रहे हैं. जिसे उन्होंने कुछ समय पहले लिखा था. फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर काफी बोल्ड है. फिल्म का निर्देशन भी खुद आदित्य कृपलानी ही कर रहे हैं.बेहद बोल्ड है आदित्य कृपलानी के उपन्यास पर आधारित 'टिकली एंड लक्ष्मी बम' का ये पोस्टर

इस फिल्म को वो अपनी पत्नी श्वेता के साथ मिलकर प्रड्यूस कर रहे हैं. चिंत्रागदा चक्रबॉर्ती और विभावरी देशपांडे ने इस फिल्म में लीड रोल किए हैं. सुचित्रा पिल्लई और उपेन्द्र लिमये भी फिल्म में मुख्य रोल में हैं.

View image on Twitter

View image on Twitter
 
Raj@raj50boy
 

In love with this fascinating teaser posters of TIKLI AND LAXMI BOMB featured with Suchitra Pillai Chitrangada Chakraborty. With amazing direction from Aditya Kripalani

फिल्म की कहानी सेक्स वर्कर लक्ष्मी माल्वनकर से शुरू होती है जो करीब 20 सालों से इस धंधे में है. इस धंधे में महिलाओं को लेकर आना उसका ही काम है. खास बात ये है कि फिल्म की शूटिंग मुंबई में रीयल लोकेशन्स पर की गई है.