मोदी सरकार ने खोल दिए नौकरी
Chief Minister of western Gujarat state and main opposition Bharatiya Janata Party (BJP) prime ministerial candidate Narendra Modi flashes the victory sign as he arrives at a public rally after his victory in Vadodara on May 16, 2014. India's triumphant Hindu nationalists declared "a new era" in the world's biggest democracy Friday after hardline leader Narendra Modi propelled them to the biggest win in 30 years on promises to revitalise the economy. AFP PHOTO/INDRANIL MUKHERJEE (Photo credit should read INDRANIL MUKHERJEE/AFP/Getty Images)

अभी-अभी: मोदी सरकार ने खोल दिए नौकरी के पिटारे, अब कोई भी नहीं रहेगा बेरोज़गार

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. फूड काॅर्पोरेशन आॅफ इंडिया (FCI) में 8वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी निकली है. फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिसमें चौकीदार पद के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. चौकीदार पद पर 860 तय चयन प्रक्रिया के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

 

मोदी सरकार ने खोल दिए नौकरी

आप भी बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो…

एफसीआई ने पंजाब रिजन के अधीन आने वाले डिपो और दफ्तरों में उम्मीदवारों को नियुक्त करने के लिए भर्ती निकाली है. आजकल के दौर में बढ़ती बेरोजगारी के बीच बैंक में नौकरी पाना मुश्किल होता जा रहा है 

लेकिन यदि आप भी बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत ही शानदार मौका है. अगर आप 25 से 40 वर्ष आयु वर्ग के है और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने ग्रेजुएट्स के लिए कई खाली पदों पर आवेदन आमंत्रित किए है. इसके लिए विज्ञापन जारी किया गया है. दरअसल बैंक ऑफ महाराष्ट्र में ग्रेजुएट्स के लिए कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है

इसके लिए विज्ञापन जारी किया गया है.

कुल पदः 07 आयु सीमा: न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष. शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त 

संस्थान से स्नातक होना जरूरी. अंतिम तिथि: 02 सितंबर, 2017.

ऐसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर क्लिक करके सावधानीपूर्वक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्‍यक दस्तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटोकॉपी

इस पते पर Asstt. General Manager (IR &HRD) Bank of Maharashtra ‘Lokmangal” 1501, Shivaji Nagar Pune–411005 भेजें.

आवेदन शुल्कः सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये जबकि SC/ST उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये. 

चयन प्रक्रियाः इंटरव्यू के जरिए 

सैलरी:  42020-51490 रुपये स्केल-तृतीय के लिए और 50030-60820 चतुर्थ स्‍केल के लिए. 

12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनेहरा मौका, 35 हजार सैलरी

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com