बेनाफ्शा के बारे में ऐसी गंदी बात सुन ब्वॉयफ्रेंड का खून खौला- 'सलमान ने कुछ नहीं किया तो...'
बेनाफ्शा के बारे में ऐसी गंदी बात सुन ब्वॉयफ्रेंड का खून खौला- 'सलमान ने कुछ नहीं किया तो...'

बेनाफ्शा के बारे में ऐसी गंदी बात सुन ब्वॉयफ्रेंड का खून खौला- ‘सलमान ने कुछ नहीं किया तो…’

बिग बॉस के घर पर पिछली रात इस सीजन की सबसे भयानक लड़ाई हुई। आकाश ने बेनाफ्शा के प्राइवेट पार्ट के बारे में एक कमेंट किया। इसके बाद प्रियांक, पुनीश, आकाश और बेनाफ्शा के बीच जमकर लड़ाई हुई। हद तो तब हो गई जब पुनीश और बेनाफ्शा एक-दूसरे को मारने के लिए आगे आ गए।बेनाफ्शा के बारे में ऐसी गंदी बात सुन ब्वॉयफ्रेंड का खून खौला- 'सलमान ने कुछ नहीं किया तो...'

ये झगड़ा कल रात टेलीकास्ट हुआ। अब इस पर बेनाफ्शा के ब्वॉयफ्रेंड वरुण सूद का बयान आया है। वरुण ने आकाश की जिंदगी को नरक बनाने का फैसला कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘मुझे दुख हुआ कि बेनाफ्शा ने सिर्फ उसके बाल खींचे। उसे तो थप्पड़ लागाना चाहिए था।’ वरुण ने कहा, ‘आकाश को पता नहीं है कि घर के बाहर बेनाफ्शा को प्‍यार करने वाले बहुत लोग हैं। तो उसे बचके रहना चाहिए। जब वो घर से बाहर आएगा तो मैं उसकी जिंदगी नरक बना दूंगा। घर से बाहर आने के बाद वो चैन से जी नहीं पाएगा।’

घर में बेनाफ्शा और प्रियांक अच्छे दोस्त हैं। वो हर पल बेनाफ्शा के साथ खड़े रहते हैं। आकाश ने जब बेनाफ्शा के प्राइवेट पार्ट के बारे में कमेंट किया तो प्रियांक को बर्दाश्त नहीं हुआ। घर में इस बात को लेकर दो गुट बन गए और सभी जमकर झगड़े। वरुण को खुशी है कि घर में बेनाफ्शा के साथ प्रियांक जैसा दोस्त है। वरुण का कहना है, ‘आकाश की इस हरकत के लिए सलमान को उन्हें डांटना चाहिए। बेनाफ्शा एक स्ट्रॉन्ग लड़की है। वो खुद अपने लिए खड़ी हो सकती है। लेकिन आकाश का ये कमेंट बहुत गलत था।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com