बिग बॉस के घर पर पिछली रात इस सीजन की सबसे भयानक लड़ाई हुई। आकाश ने बेनाफ्शा के प्राइवेट पार्ट के बारे में एक कमेंट किया। इसके बाद प्रियांक, पुनीश, आकाश और बेनाफ्शा के बीच जमकर लड़ाई हुई। हद तो तब हो गई जब पुनीश और बेनाफ्शा एक-दूसरे को मारने के लिए आगे आ गए।
ये झगड़ा कल रात टेलीकास्ट हुआ। अब इस पर बेनाफ्शा के ब्वॉयफ्रेंड वरुण सूद का बयान आया है। वरुण ने आकाश की जिंदगी को नरक बनाने का फैसला कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘मुझे दुख हुआ कि बेनाफ्शा ने सिर्फ उसके बाल खींचे। उसे तो थप्पड़ लागाना चाहिए था।’ वरुण ने कहा, ‘आकाश को पता नहीं है कि घर के बाहर बेनाफ्शा को प्यार करने वाले बहुत लोग हैं। तो उसे बचके रहना चाहिए। जब वो घर से बाहर आएगा तो मैं उसकी जिंदगी नरक बना दूंगा। घर से बाहर आने के बाद वो चैन से जी नहीं पाएगा।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal