हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक पिता ने अपनी 6 साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी है और बच्ची की मां का आरोप है कि पिता ने गुस्से में अपनी इकलौती बेटी की हत्या की. इस मामले में जानकारी देते हुए लाडवा इलाके के एसएचओ निरीक्षक ओम प्रकाश ने कहा कि ”बच्ची की मां हरजिंदर कौर की शिकायत के आधार पर गुरुवार को डबखेरा गांव के निवासी जसबीर सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.”

इस मामले में हरजिंदर कौर ने आरोप लगाया कि ”खेत में मजदूरी करने वाले उसके पति ने बुधवार की रात में अपनी इकलौती बच्ची की हत्या कर दी.” वहीं पुलिस से शिकायत में उसने कहा कि ”जब भी वह अपनी बेटी की स्कूल की फीस जमा करने के लिए कहती थी तो उसका पति गुस्सा हो जाता था. इसी तरह गुस्साए पिता ने बेटी का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया.” इस बारे में बात करते हुए एसएचओ ने बताया कि ”हत्या का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं है, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है. वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी फरार है.”
वहीं आपको बता दें कि यह पहला मामले नहीं है इसके पहले पणजी से भी अगस्त महीने में एक ऐसा मामला सामने आया था जहां एक मां ने गुस्से में अपनी ही बच्ची को मार डालना था. वहीं दो साल की बेटी की हत्या के मामले में आरोपी मां को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal