मां और उसके बच्चों का रिश्ता इस दुनिया में सबसे अलग और सबसे अच्छा रिश्ता होता है। किसी भी मां के लिए उसकी जिंदगी का सबसे बुरा दिन तब होता है, जब उसकी आंखों के सामने उसके बच्चे की मौत हो जाती है। ऐसा ही एक मां के साथ भी हुआ लेकिन बेटी की मौत से भी ज्यादा अजीब तो तब हुआ जब अस्पताल में उसने अपने बेटी की तस्वीर ली।
मां ने अपनी बेटी की मुस्कराहट को कैमरे में सेल्फी के तौर पर कैद कर लिया लेकिन फोटो में उनके साथ कुछ और भी कैद हो गया। जिसे देखकर कोई भी डर जाएगा।
आपको बता दें कि सारा दान्बुरी की 19 साल की बेटी ऐमी कैंसर से पीड़ित थी। वो अस्पताल में भर्ती थी। सारा ने अपनी बेटी के हौसले और मुस्कान को कैमरे में कैद करने की सोची और एक सेल्फी ले ली। इसके थोड़ी देर बाद ही ऐमी ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
ना खाएं खाने में कम नमक, हो सकता है इस घातक बीमारी का खतरा
 लेकिन अजीब बात तो तब हुई जब सारा ने अपनी बेटी की सेल्फी को देखा तो वो हैरान रह गई। तस्वीर में सारा के ठीक पीछे एक आकृति मौजूद थी। ऐसा लग रहा था जैसे कि वो कोई एंजल हो जो कि ऐमी की आत्मा को लेने आई हो। मगर कारण जो भी हो सारा की ये तस्वीर काफी वायरल हुई है।
इस तस्वीर पर लोगों ने कहा कि शायद कमरे में मौजूद लाइट्स की वजह से ऐसी आकृति तैयार हो गई हो। लेकिन सारा का कहना है कि जिस वक्त ये तस्वीर ली गई उस वक्त कमरे की लाइट बंद थी। हालांकि असलियत में तस्वीर में कोई एंजल है या लाइट इफेक्ट इस पर कोई पुख्ता सबूत नहीं दे पाया है। 
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
