बेगम जान की एक्ट्रेस ने वास्तविकता दिखाने के लिए नहीं पहने कपड़े!

कोलकाता: डिजाइनर रिक रॉय का कहना है कि अपने किरदार के साथ न्याय करने और वास्तविकता का पुट लाने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री विद्या बालन ने फिल्म बेगम जान में बिना इस्त्री किए हुए कपड़े पहने हैं। यह फिल्म 1947 के विभाजन की पृष्ठभूमि पर बनी है। विद्या फिल्म में एक वेश्यालय की मालकिन बनी हैं। फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार श्रीजीत मुखर्जी की बंगाली फिल्म ‘राजकहिनी’ का हिंदी रूपांतरण है।

अक्षय कुमार को इस स्पेशल काम के लिए अनुपम ने बोला शुक्रिया मेरे दोस्तबेगम जान की एक्ट्रेस ने वास्तविकता दिखाने के लिए नहीं पहने कपड़े!रॉय ने कहा, “फिल्म में विद्या ने 40 कपड़े पहने हैं। उन्होंने कोई भी परिधान इस्त्री किया हुआ नहीं पहना है। यह उनका फैसला था कि कपड़ों को अच्छे से धुलकर आयरन नहीं किया जाए। इससे उनके कपड़े पहले से इस्तेमाल में लाए जा चुके मालूम पड़ते हैं और वास्तविकता परिलक्षित होती है। फिल्म में किसी भी कलाकार के कपड़े इस्त्री नहीं किए गए हैं।”

विद्या के कपड़े मटमैले रंग के हैं। रॉय ने बताया कि उन कपड़ों को वेजिटेबल डाई में रंगा गया और फुलकारी का भी इस्तेमाल किया गया है।

बेख़ौफ़ होकर बंजी जम्पिंग करते दिखे जस्टिन बीबर

फिल्म ‘प्लेयर्स’ के एक गीत के लिए सोनम कपूर के कपड़े डिजाइन कर चुके रॉय ने बताया कि अब तक किए गए काम के मुकाबले ‘बेगम जान’ का काम उनके लिए बिल्कुल अलग अनुभव रहा।

डिजाइनर के मुताबिक, श्रीजीत को कपड़े पुराने दिखने वाले चाहिए थे। झारंखड में तेज धूप व धूल के बीच शूटिंग के दौरान कपड़े गंदे हो जाते थे। श्रीजीत वास्तविकता दर्शाना चाहते थे, इसीलिए साफ कपड़े देखकर खीझ जाते थे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com