पंजाब सरकार सीबीआइ को सौंपे गए बेअदबी के तीन मामलों की जांच वापस लेकर पंजाब की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) से करवाएगी। इनमें बहिबलकलां गोलीकांड, बरगाड़ी व बुर्ज जवाहर सिंह वाला में हुईं बेअदबी की घटनाएं शामिल हैं। पूर्व अकाली-भाजपा सरकार ने इन्हें सीबीआइ को सौंपा था। कैप्टन सरकार इन तीन मामलों सहित अन्य सभी घटनाओं की जांच भी सीबीआइ को न सौंप कर एसआइटी से करवाएगी।
विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन मंगलवार को यह प्रस्ताव पास किया गया। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सदन की मांग पर सहमति जताई। आम आदमी पार्टी ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal