बुलंदशहर। एक युवक ने अपनी साली की उसके विवाह से एक दिन पहले हत्या कर दी। युवती की गला काटकर हत्या करने के बाद आरोपी जीजा फरार है। बुलंदशहर में साली से किसी बात पर नाराज एक युवक ने उसके विवाह के एक दिन पहले गला काटकर हत्या कर दी।
यहां के छतारी थाना क्षेत्र के गांव नगलिया सिद्धगढ़ी निवासी संगीता पुत्री रेशमपाल की आज बरात आनी थी। इस परिवार के सभी लोग शादी की तैयारियों में जुटे थे। कल देर रात गांव में लड़की को मेहंदी लागाने की रस्म चल रही थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर लड़की का बहनोई वहां पहुंच गया और संगीता की गर्दन पर चाकू से कई वार कर दिए।
इसके बाद अफरातफरी के बीच परिवार के लोग गंभीर रूप से घायल संगीता को अस्पताल ले जा रहे थे उसकी रास्ते में मौत हो गई। संगीता की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई लेकिन तब तक आरोपित जीजा फरार हो चुका था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal