पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों लाइमलाइट में बने हुए हैं। पिछले कुछ महीनों में सिंगर ने अपने कॉन्सर्ट्स से खीब सुर्खियां बटोरी हैं। शो के तुरंत बाद वो अपनी नई फिल्म पंजाब 95 की रिलीज में जुट गए थे।
पंजाब 95 को लेकर काफी बवाल भी देखने को मिला था। CBFC के कई कट्स लगान के बाद मेकर्स ने इसे भारत छोड़कर दुनियाभर में रिलीज करने का फैसला लिया था और खुद दिलजीत ने इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान किया था।
दिलजीत दोसांझ का लेटेस्ट पोस्ट
दिलजीत दोसांझ ने फिल्म को ताजा अपडेट देते हुए बताया, ‘हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि फिल्म पंजाब 95 अब 7 फरवरी को रिलीज नहीं हो पाएगी। कुछ परिस्थितियों पर हमारा नियंत्रण नहीं।’ दिलजीत के इस पोस्ट के बाद फैंस काफी दुखी हो गए हैं, क्योंकि फैंस उनकी फिल्म का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि मूवी को रिलीज न करने के पीछे क्या कारण है। बता दें कि फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं और हनी त्रेहान ने इसका निर्देशन किया है।
यूट्यूब से हटाया गया फिल्म का ट्रेलर
एक हैरान करने वाली बात फिल्म को लेकर देखा जा रही है कि आज से हफ्ता भर पहले सिंगर ने अपवे सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर जारी किया था। ट्रेलर के साथ उन्होंने बताया था ‘पंजाब 95’ दुनिया भर में 7 फरवरी को रिलीज होने वाली है।
वहीं पोस्ट में उन्होंने यह भी लिखा था कि पूरी मूवी में कोई कट नहीं लगाए गए हैं। इस खबर के बाद फैंस और भी ज्यादा खुश हो गए थे। हालांकि अब ये ट्रेलर भारत में यूट्यूब से हटा दिया गया है। फिलहाल ऐसे बड़े कदम के पीछे के सही कारण का पता नहीं चल पाया है।
कौन थे जसवंत सिंह खालरा?
दिलजीत दोसांझ फिल्म में जसवन्त सिंह खालरा के रोल में नजर आने वाले हैं। जसवंत की बात करें तो वो एक मानवाधिकार कार्यकर्ता थे। खालरा ने पंजाब में विद्रोह के दौरान हजारों सिख युवाओं की कथित न्यायेतर हत्याओं का पर्दाफाश करने का काम किया था।खालरा साल 1995 में रहस्यमय तरीके से गायब हो गए और आखिरी बार उन्हें अमृतसर में देखा गया था। इस घटना से हड़कंप मच गया था। बाद में जसवंत सिंह खालरा की पत्नी परमजीत कौर ने हत्या, अपहरण और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज करवाया था।