बुरी खबर: सेविंग अकाउंट पर घट सकती है ब्याज दर!

आज अगर कहें की बैंक ग्राहकों का दिन है तो गलत नहीं होगा। एक ओर आरबीआई ने रेपो रेट बरकरार रखते हुए जहां ब्याज दर कटौती पर ब्रेक लगा दिया,वहीं कैश लिमिट बढ़ाकर खुशखबरी दी। अब खबर ये आ रही है कि जल्द सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्‍याज दरों में कटौती हो सकती है। 

बड़ी खबर: अब 15 दिन में मिल जाएगा जीपीएफ से पैसा

बुरी खबर: सेविंग अकाउंट पर घट सकती है ब्याज दर!अगर ऐसा होता है तो देश के इतिहास में ये पहली बार होगा जब सेविंग अकाउंट में ब्याज दर घटे। न्यूज चैनल टीवी18 के अनुसार नोटबंदी की वजह से बैंकों में पैसे की भरमार होने के कारण ब्याज दर घटाने का फैसला लिया जा सकता है। इसका स्पष्ट मतलब है कि अगर फैसला हुआ तो बचत खातों में जमा राशि पर कमाई घट जाएगी।

Google व JIO मिलकर बना रहे है सस्ते एंड्राइड स्मार्टफोन, जल्दी ही होंगे लांच

देश में अक्सर छोटी राशि बचा पाने वाले लोग सेविंग्स अकाउंट्स में ही पैसे जमा करते हैं। उन्हें जमा राशि पर 4 से 6 प्रतिशत तक ब्याज मिलता है। बचत खातों के लिए तय यह ब्याज दर लंबे समय से स्थिर है। 

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com