चुनाव खत्म होने के बाद अब हर किसी की नजर कर्नाटक और मध्य प्रदेश की सरकार पर हैं. सियासी गलियारों में चर्चा है कि इन दो राज्यों की सरकार पर खतरा मंडरा रहा है. कर्नाटक में चल रही कांग्रेस और जेडीएस की सरकार पर संकट के बादल हैं. इस बीच राज्य के बड़े कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि वह अभी सिर्फ महात्मा गांधी के विचार पर आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी वह सिर्फ ‘बुरा मत कहो, बुरा मत सुनो और बुरा मत देखो’ की नीति पर आगे बढ़ रहे हैं.