पुरोला, उत्तरकाशी: बकरियों को खोजने गए मोरी के ढाटमीर गांव के पांच लोगों में से तीन लोगों की लापता हो गए हैं, जबकि दो लोग सुरक्षित लौट आए हैं। बताते चलें कि बीते सोमवार को मोरी ब्लॉक अंतर्गत ढाटमीर तालुका गांव के पांच लोग उच्च हिमालयी क्षेत्र से लगे पुस्टारा बुग्याल में बकरियों को खोजने गए थे। उस क्षेत्र में सोमवार रात को तेज बारिश व बर्फबारी हुई। 
ये ग्रामीण बरीश और बर्फबारी से बचने के लिए इधर-उधर भागे। मंगलवार देर शाम तक जगमोहन (33 वर्ष) पुत्र किताब सिंह, रामध्यान (22 वर्ष) पुत्र बिशन सिंह, कृतम दास (29 वर्ष) पुत्र स्यायबु दास का पता नहीं चल पाया। ग्रामीण नैन सिंह ने बताया कि इस घटना की जानकारी सुरक्षित लौटे रूप सिंह और दूसरे साथी ने दी है। उन्होंने कहा कि तीनों का कोई पता नहीं चल पा रहा है। एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी कहना है कि घटना स्थल को एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व उप निरीक्षक की टीम घटना स्थल के लिए रवाना की गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal