बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी.. 

बीसीसीआई ने बुधवार को वेस्‍टइंडीज दौरे पर टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। सूर्यकुमार यादव को उप-कप्तान बनाया गया। अनुभवी स्पिन जोड़ी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई। वहीं आईपीएल के 5 स्टार खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें टीम में जगह नहीं दी गई।

बीसीसीआई ने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी। हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई हैं। वहीं, नियमित कप्‍तान रोहित शर्मा सहित कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। आईपीएल के स्टार खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।

T20I सीरीज के लिए घोषित की गई भारतीय टीम युवा टीम है। कोहली, रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। सूर्यकुमार यादव को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। अनुभवी स्पिन जोड़ी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है। वहीं, आईपीएल के 5 स्टार खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें टीम में जगह नहीं दी गई।

1. ऋतुराज गायकवाड़

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज को टी20 टीम में जगह नहीं दी गई है। गायकवाड़ ने 147.50 की स्ट्राइक रेट और 42.14 की औसत से 590 रन बनाए थे। इस दौरान चार अर्धशतक लगाए। कॉनवे के साथ मिलकर फाइनल मैच में तेज शुरुआत की थी।

2. रिंकू सिंह

केकेआर के मध्यक्रम के बल्लेबाज को नजरअंदाज किया गया है। रिंकू सिंह ने अपने दम पर केकेआर की टीम को मैच जिताए थे। साथ ही एक ही ओवर में पांच छक्के लगाकर मैच फिनिशर की भूमिका को बखूबी निभाया था। रिंकू सिंह ने 14 मैच चार अर्धशतकों की बदौलत 474 रन बनाए थे।

3. जितेश शर्मा

पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को भी टीम में जगह नहीं दी गई है। जितेश ने 14 मैच में 156.06 की स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए थे। उन्होंने टीम के लिए मुश्किल समय में बेहतरीन पारियां भी खेलीं। वह अंत के ओवरों में तेजी से रन बनाने में माहिर हैं।

4. शिवम दुबे

चेन्नई के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज शिवम दुबे ने सीएसके के लिए कई अहम पारियां खेलीं। तीन अर्धशतक की बदौलत 14 मैच में 158.33 की स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए। वह अपनी लंबी हिट के लिए जानें जाते हैं। हालांकि, इन्हें भी टीम में जगह नहीं दी गई।

5. साई सुदर्शन

गुजरात टाइटन्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी साई सुदर्शन ने आईपीएल फाइनल में अपने प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरी। इस सीजन गुजरात के लिए 8 मैच खेलते हुए 141.41 की स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए। वहीं, इस दौरान तीन बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। फाइनल में 96 रन का मैराथन पारी खेली थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com