देश में बुधवार को भी कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 50 हजार से कम रही। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के करीब 45 हजार नए मामले सामने आए हैं और 500 से ज्यादा की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 92 लाख से ऊपर पहुंच गया है जबकि मरने वालों की संख्या एक लाख 35 हजार से ज्यादा हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 44 हजार 489 मामले सामने आए हैं जबकि 524 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 36 हजार 367 लोगों को संक्रमण से ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
गौरतलब है कि ताजा आंकड़ों के सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 92 लाख 66 हजार 706 हो गई है जबकि मरने वालों का आंकड़ा एक लाख 35 हजार 223 तक पहुंच गया है। इसके अलावा फिलहाल चार लाख 52 हजार 344 एक्टिव मामले हैं जबकि अब तक 86 लाख 79 हजार 138 लोगों को संक्रमण से ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal