भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। कोरोना के नए मामलों से राजाना ठीक होने वाले मरीजों की संख्या करीब 10 हजार ज्यादा है। शनिवार को एक दिन में कोविड-19 के 73,272 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की कुल संख्या 69.79 लाख के पार पहुंच गई है। इसके साथ ही महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 59 लाख 88 हजार 823 तक पहुंच गई है। देश में कोरोना से ठीक होने की दर 85.81 फीसद हो गई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 8 लाख 83 हजार 185 सक्रिय मामले रह गए हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक शुक्रवार को देशभर में 11 लाख 64 हजार 18 नमूनों की जांच की गई। देश में अबतक कुल आठ करोड़ 57 लाख 98 हजार 698 नमूनों की जांच हो चुकी है।
महाराष्ट्र में 12,134 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 15 लाख को पार कर गया है। इनमें से 12.29 लाख मरीज अभी तक पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। वहीं, कर्नाटक और केरल में प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। कर्नाटक में 10,913 और केरल में 9,250 नए केस मिले हैं और इन दोनों ही राज्यों में संक्रमितों का आंकड़ा क्रमश: 6.90 लाख और 2.66 लाख पर पहुंच गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal