बीजेपी पर ओवैसी का वार, कहा- यूपी में गाय है मम्मी, पूर्वोत्तर में है यमी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने गाय के मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा है। शनिवार को उन्होंने कहा, यह बीजेपी का ढ़ोंग है कि  गाय उत्तर प्रदेश में मम्मी है, लेकिन पूर्वोत्तर में यमी है। 
बीजेपी पर ओवैसी का वार, कहा- यूपी में गाय है मम्मी, पूर्वोत्तर में है यमी

पीएम मोदी के विरोध में हुर्रियत ने किया कश्मीर बंद का ऐलान

बताते चलें कि गुजरात विधानसभा में शुक्रवार को गौहत्या विधेयक पास हुआ था। सरकार का मानना है कि इस तरह के सख्त कानून जरूरी हैं। नए कानून के बाद यदि कोई व्यक्ति गोहत्या का दोषी पाया जाता है, तो उसे 10 से लेकर उम्रकैद तक की सजा हो सकती है।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी की सरकार ने कहा कि वो गायों की रक्षा के सभी संभव प्रयास करेगी। उसी के तहत यह नया कानून लाया गया है। नए कानून को सख्ती से लागू किया जाएगा। साथ ही गौहत्या के दोषी पर 1 लाख से 5 लाख रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जाएगा।
बीजेपी पर ओवैसी का वार, कहा- यूपी में गाय है मम्मी, पूर्वोत्तर में है यमी

कालेधन के खिलाफ ईडी की बड़ी कारवाई, 16 राज्यों में 300 फर्जी कंपनियों पर छापे

गुजरात में गौहत्या कानून पहले से ही मौजूद था। अब इस कानून को और सख्त बनाया गया है। इसी साल नवंबर में गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं। इस कानून को भाजपा की रणनीति के तौर पर भी देखा जा रहा है। पिछले साल ऊना में गौहत्या का शक होने पर कुछ लोगों ने दलितों की पिटाई कर दी थी।  

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com