बिहार में आने वाला साल राजनीतिक मायनों में बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. पूरे देश भर में एनआरसी और सीएए को लेकर राजनीति गर्म है. विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर इन मुद्दों को लेकर आरोप लगाती रहीं हैं कि वो इस एक्ट को हवा देकर पूरे देश में हिन्दू-मुस्लिम कर राज करना चाहती है.

इसी कड़ी में इस बार आरोप लालू प्रसाद यादव ने लगाया है. उनका कहना है कि इस कानून के माध्यम से बीजेपी देश भर से दलितों और पिछड़ों का सफाया करना चाहती है.
लालू यादव भले ही जेल में हों पर उन्होंने बिहार चुनाव के जीत का गुरुमंत्र तेजस्वी यादव को दे दिया है. साथ ही उन्होंने बीजेपी के हिन्दू-मुस्लिम का भी काट ढूंढ लिया है.
इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. उन्होंने कहा कि एनआरसी और सीएए के जरिए बीजेपी हिन्दू-मुस्लिम को निशाना नहीं बना रही बल्कि उसका निशाना दलित और पिछड़ा है.
उन्होंने ट्वीट कर पूछा है कि जब केंद्र सरकार कुत्ता, बिल्ली और हाथी घोड़े सबकी गिनती करती है तो पिछड़े और अतिपिछड़े की गिनती में क्या परेशानी है. आगे उन्होंने लिखा है कि मुस्लिम तो बहाना है दलित-पिछड़ा असली निशाना है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal