दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. राज्य में 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने सोमवार को चुनाव तारीखों का ऐलान किया. चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही बयानबाजी भी शुरू हो गई है.
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि पूरी लड़ाई विकासयुक्त राष्ट्रवाद है और अराजकता के बीच है. उन्होंने कहा कि परिणाम मंगलवार को आएंगे.
मंगल से अपना अच्छा नाता है. बीजेपी मंगल के लिए जानी जाती है. उन्होंने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि व्यापारी ढाई गुना बिजली के बिल से परेशान हैं.दिल्ली का सांस फूल रहा है. इन सबका दिन तय हो गया है. बीजेपी दिल्ली की सभी समस्याओं को सुलझाएगी.