जिले के कांटी थानाक्षेत्र में अपराधियों ने फिर से तांडव मचाया है। अपराधियों ने दो राजद नेताओं पर अंधाधुंध फायरिंग की है और फरार हो गए हैं। घटना के बाद इलाके में अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। डीएसपी मुकुल रंजन ने कहा कि दो राजद नेताओं को गोली मार दी और फरार हो गए हैं। दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है। जांच की जा रही है।

देर रात अपराधियों ने राजद नेता सुरेंद्र यादव और उमाशंकर प्रसाद को गोली मार दी। सुरेंद्र को दो गोली लगी है, जबकि उमाशंकर को 4 गोली लगी है। दोनों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। मुजफ्फरपुर में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ गयी हैं। इससे पहले ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के ईमलीचट्टी स्थित डीएम आवास से चंद कदमों की दूरी पर बुधवार को बेखौफ बदमाशों ने ट्रेवल्स संचालक को अत्याधुनिक हथियार से भून डाला था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal